निगम मंडल कर्मचारियों नें भी भरी पेंशन के लिए हुंकार ।

0

रायपुर — छत्तीसगढ़ निगम मंडल महासंघ का सम्मेलन आज कृषक प्रशिक्षण केंद्र जोरा में आयोजित किया जिसमे छत्तीसगढ़ शासन से सभी निगम मंडल में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने एवम नियिमतिकरण की दो सूत्रीय मांग रखे जाने एवम मांग न माने जाने पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसमे आगामी सप्ताह में पेंशन योजना को निगम मंडलों में लागू किये जाने एवं नियमतिकरण की मांग को लेकर आंदोलन की वृहद रूपरेखा तय की गई है। छत्तीसगढ़ निगम मंडल महासंघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने यह स्पष्ट शब्दों में कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार को सभी निगम मंडलों में पुरानी पेंशन योजना को समानता से लागू करना होगा यदि ऐसा नही होता है तो प्रदेश के समस्त निगम मंडल एक साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। महासंघ के प्रवक्ता डी एल चौधरी ने भी नियमतिकरण करने एवं पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग सरकार तक किये जाने की बात कही। पुरानी पेंशन योजना को सभी निगम मंडल में लागू किये जाने  एवं नियमतिकरण की मांग का समर्थन छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय झा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अजय तिवारी ने भी स्वयं उपस्थित होकर किया है, ट्रेड यूनियन कौंसिल के संयोजक एच पी साहू ने भी दोनों मांगो को जायज ठहराते हुए अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही है, CSIDC के महा प्रबंधक आलोक चंद्रवंशी ने भी पुरानी पेंशन योजना लागू किये जाने पर जोर दिया ।कार्यक्रम का संचालन नागरिक आपूर्ति निगम के प्रदेश सचिव महासंघ के प्रचार प्रसार मंत्री अमृतांशु शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विजय झा, अध्यक्ष शासकीय तृतीयवर्ग कर्मचारी संघ, अजय तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, एच पी साहू संयोजक ट्रेड यूनियन कॉउंसिल, आलोक चंद्रवंशी, महाप्रबंधक सी आई डी सी, राजकुमार अवस्थी, प्रदीप स्वामी, ललित कुमार साहू, आर एम रघुवंशी, रायपुर विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सेंगर, हरीश कपूर,बी एल अग्रवाल, कमल नारायण शर्मा, दीपक यादव , सागर वर्मा सहित निगम मंडल महासंघ के सभी पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न निगम मंडल के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed