बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने उसूर ब्लाक के दुगईगुड़ा में नवीन महाविद्यालय का किया शुभारंभ।
बीजापुर 13 मार्च 2022- छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यकर आबकारी वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान उसूर ब्लाक के दुगईगुड़ा में नवीन महाविद्यालय का शुभारंभ किया। मंत्री श्री लखमा ने कहा उसूर ब्लाक के ग्रामीणों की बहुत लंबे समय से मांग थी कि उसूर (आवापल्ली) में महाविद्यालय खुले, यहाँ के विद्यार्थी महाविद्यालयीन शिक्षा के लिए रायपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा अथवा बीजापुर में अध्ययन करते हैं। किंतु अब ब्लाक स्तर पर महाविद्यालय शुरू होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए अन्यत्र जगह जाना नहीं पडे़गा।
श्री लखमा ने कहा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ग्रामीण आदिवासियों के समग्र विकास के लिए संवेदनशील है। इसीलिए आदिवासियों बाहुल्य के उसूर जैसे दूरस्थ क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा सुलभ कराने के लिए महाविद्यालय की स्वीकृत दी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी, विधायक अंतागढ़ श्री अनूप नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री अजय सिंह, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता चांपा, संतकुमारी मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता तेलम, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप, डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थि थे।