छत्तीसगढ़ सरकार सतनाम के मार्ग में चलकर सभी वर्ग के लोगों का विकास कर रही है – डॉ. शिव कुमार डहरिया

0

 

अमरताल में गुरु घासीदास मेले में हुए शामिल,

अमरताल धाम में प्रति वर्ष तीन दिवसीय सतनाम मेले का होगा आयोजन,

जांजगीर – चाम्पा, 24 मार्च, 2022 –  नगरीय प्रशासन विकास, श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलते हुए सभी वर्ग के लोगों के विकास का काम कर रही है।
वे आज अकलतरा विकासखंड के ग्राम अमरताल में आयोजित गुरु घासीदास मेला कार्यक्रम में उपस्थित सतनाम पथ के अनुयायियों को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अन्य धाम की तरह अमरताल में भी अब प्रतिवर्ष तीन दिवसीय सतनाम मेले का आयोजन किया जाएगा। जहां सतनाम पथ के अनुयायियों, समाज के लोग एकत्र होंगे और समाज की एकता ,आपसी विचार विमर्श से समाज को आगे बढ़ाने अपना योगदान देंगे।
डॉ.डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार विशेषकर अनुसूचित जाति सहित अन्य समाज के विकास के लिए समदर्शी भाव से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 17 दिसंबर 2018 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 18 दिसंबर को रायपुर में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवकों के विकास की योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन कर रही है। अपने उद्बोधन में डॉ डहरिया ने सतनामी समाज के विकास के लिए स्वर्गीय श्री मदन सिंह डहरिया के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने समाज सेवा के माध्यम से समाज में अपनी पहचान बनाई और समाज के विकास के लिए दूसरों को भी कार्य करने प्रेरित करते रहे। इसके पूर्व डॉ डहरिया ने अमरताल में जैतखाम की विधिवत पूजा- अर्चना की।
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मंडल की सदस्य श्रीमती मंजू सिंह ने कहा कि हम सब बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज ,राज्य और देश का विकास कर सकते हैं। उन्होंने समाज के विकास के लिए एकता को मजबूत करने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, श्री राम कुमार अंचल श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बलौदा ललिता पाटले, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सूलन गोस्वामी, सर्व श्री सतीश दीवान,रमेश पैगवार, पप्पू बंजारे, महेश्वर टंडन, दिवाकर राणा, उत्तम पाटले, मनोहर कुर्रे, मीडिया प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *