ग्राम भुमरापदर (गरियाबंद जिला) में कमार जनजाति द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत करेंगे प्रतिमा का अनावरण ।
गरियाबंद — गरियाबंद जिले के ग्राम भुमरापदर में जिले के प्रभारी मंत्री पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस प्रतिमा की स्थापना ग्राम पंचायत भुमरापदर(विकासखंड मैनपुर) में कमार जनजाती द्वारा की जा रही है। इस संबंध में कमार जनजाति के प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखकर उन्हें आमंत्रित किया था। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने आमंत्रण स्वीकार कर 15 अप्रैल की कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहमति प्रदान कर दी है।
उल्लेखनीय है कि कमार जनजाति को पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी द्वारा गोद लिया गया था। उनके दत्तक पुत्र की हैसियत से कमार जनजातीय समुदाय के सुकलाल कमार ने गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखकर राजीव गांधी के प्रतिमा के अनावरण की अनुमति चाही थी।
मंत्री अमरजीत भगत का कहना है, “श्री राजीव गांधी जी प्रगतिशील विचारों के व्यक्ति थे, उन्होंने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कई कदम उठाए थे। कमार समुदाय के लोगों को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ने के उद्देश्य से उन्हें श्री राजीव गांधी जी ने गोद लिया था। मुझे खुशी है कि उनके दत्तक पुत्रों द्वारा उनकी प्रतिमा स्थापित की जा रही है और इसके अनावरण का अवसर मुझे मिल रहा है।”