एफ एम एजुकेशन एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित मोर रायपुर ट्रेड एक्सपो -22 में छत्तीसगढ़ फिल्मो का प्रतिष्ठित स्मार्ट सिनेमा अवार्ड ।
रायपुर — एफ एम एजुकेशन एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित मोर रायपुर ट्रेड एक्सपो -22 में छत्तीसगढ़ फिल्मो का प्रतिष्ठित स्मार्ट सिनेमा अवार्ड 2022 बुधवार दिनांक 30 मार्च को शंकर नगर स्थित बिटिआई ग्राउंड मे आयोजित है जिसमे वर्ष 2021 मे प्रदर्शित छत्तीसगढ़ी फिल्मो में 36 विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
स्मार्ट सिनेमा अवार्ड के आयोजक पीएलएन लकी ने बताया की स्मार्ट सिनेमा अवार्ड छत्तीसगढ़ी सिनेमा के भीष्म पितामह स्व. विजय कुमार पाण्डेय को समर्पित है जो सन 1965 मे प्रदर्शित ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ी फिल्म घर-द्वार के निर्माता थे और उनकी स्मृति मे हम आयोजन कर रहे है जिसमें वर्ष 2021 में प्रदर्शित फिल्मो से 36 कैटेगरी में अवार्ड प्रदान किया जाएगा। शंकर नगर बी टी आई ग्राउंड मे स्मार्ट सिनेमा अवार्ड समारोह बुधवार 30 मार्च को शाम 6 बजे से शुरु होगा जिसमें छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े कलाकार भी मंच पर प्रस्तुति देंगे। इस पूरे कार्यक्रम को मैनेज दीपक श्रीवास्तव, रेजर इवेंट द्वारा किया जा रहा है।