एल.पी. जी. गैस के रिसाव से बचाव के लिए हुआ माक ड्रील ।
रायपुर 30 मार्च 2022 — जिला प्रशासन रायपुर द्वारा 29 मार्च को रेडक्रॉस हाल में दोपहर 3 बजे जिले में आपदा प्रबंधन हेतु योजनानुसार तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में एन.डी. आर.एफ., औद्योगिक स्वास्थ्य एंव सेफटी विभाग, जिला कमाण्डेंट रायपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, राज्य आपदा मोचन, एच.पी.सी.एल. एल.पी.जी ब्लोटिंग प्लांट मंदिर हसौद जिला रायपुर (छत्तीसगढ़) के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में प्रतिकुल परिस्थिति में बचाव हेतु वृहद चर्चा एंव रूपरेखा तैयार की गई। इस तारतम्य में आज 30 मार्च को सुबह 11 बजे एच.पी.सी.एल. एल.पी.जी ब्लोटिंग प्लांट मंदिराहसौद में मॉक हाइड्रों कार्बन ड्रील किया गया। जिसमें एल.पी. जी. गैस के रिसाव उपरांत प्रारंभिक रूप में कैसे बचाव किया जाना चाहिए ताकि जान-माल की हानि को रोका जा सके। गैस से लगने वाली आग को कैसे बुझाया जाये के संबंध में विस्तार से माक ड्रील किया गया।