कलेक्टर के पहल पर किसान चौपाल के माध्यम से किया जा रहा है ई केवाईसी सत्यापन…. फसल बीमा हेतु कृषकों को किया जा रहा है प्रोत्साहित ।

0

 

धान के बदले अन्य फसल लेने कृषकों को दी जा रही है चौपाल में जानकारी

रायपुर 30 मार्च 2022 — कलेक्टर सौरभ कुमार के पहल पर रायपुर जिले के समस्त सेवा सहकारी समिति में 23 मार्च से 4 अप्रैल तक किसान चौपाल खरीफ अभियान का आयोजन जा रहा है । जहां कृषकों के मध्य कृषि विभाग की वर्तमान में संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

कृषक चौपाल के माध्यम से कृषकगण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पीएमकिसान सम्मान निधि योजना अंतर्गतई-केवाईसी सत्यापन कार्य करवा रहे है। साथ ही किसान चौपाल के माध्यम से मैदानी कृषि अधिकारियों द्वारा खरीफ फसल का जोखिम कम करने हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल का बीमाकराने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

कृषि अधिकारियों ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत रायपुर जिले को 6211 हे. में फसल परिवर्तन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस संदर्भ में सबसे अधिक 5 प्रतिशत एवं सबसे कम 5 प्रतिशत धान विक्रयकर्ता कृषकों को धान के स्थान पर अन्य फसल लेने हेतु प्रेरित कर फसल परिवर्तन से होने वाले लाभ की जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि फसल परिवर्तन में कृषकों से उनके द्वारा अपनाए जाने वाली फसल की जानकारी लेकर बीज व्यवस्था का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। गौठानों में गोबर की खरीदी कर उससे वर्मी खाद, सुपर कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट प्लस का उत्पादन कर सहकारी समिति में भण्डारण कराकर अग्रिम उठाव हेतु प्रेरित किया जा रहा है। वर्मी खाद से फसलों व भूमि को होने वाले लाभ की जानकारी कृषकों को दी जा रही है। चौपाल के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड का निर्माण हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed