मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाए जाने की घोषणा की ।
रायपुर – प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में घोषणा की थी कि कांग्रेस की विधायक की जीत होती है तो खैरागढ़ को 24 घण्टे के अंदर जिला बनाने का वादा किया था ।
खैरागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्यासी यसोदा वर्मा ने लगभग 21 हजार मतों से जीत हासिल कर ली , मुख्यमंत्री ने अपने वादे की मुताबिक जीत के कुछ घण्टो के बाद खैरागढ़, छुईखदान, गंडई को जिला बनाने पर मुहर लगा दी।
प्रमाण पत्र मिलने के तीन घण्टे के भीतर ही जिला बनाने के वायदे को पूरा किया मुख्यमंत्री ने
छत्तीसगढ़ का 33 वां जिला होगा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
मुख्यमंत्री ने साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालबांधा को उप तहसील बनाने का भी किया ऐलान
खैरागढ़ उपचुनाव में भारी जीत के बाद पूरा किया वादा
घोषणा पत्र में था शामिल
सवा तीन साल के कार्यकाल में अब तक पांच नये जिले बने
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने की घोषणा