बाल शिक्षण संगठन छत्तीसगढ के द्वारा मालखरौद परियोजना अधिकारि को सौंपा गया ज्ञापन।
मालखरौद — बाल शिक्षण संगठन छत्तीसगढ़ के टीम ने दिनांक 03/06/2019 दिन सोमवार को मालखरौदा परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। बाल शिक्षण संगठन के सदस्यो ने मालखरौदा परियोजना के अंतर्गत आने वाले समस्त आँगनबाड़ी केन्द्रों की जांच के लिए की कई आँगनबाड़ी कार्यकर्ता गण समय हो जाने के बाद भी आँगनबाड़ी केंद्र नही खोलते हैं और समय नही हुये होने के बावजूद आँगनबाड़ी केंद्र को बंद कर दे रहे हैं।और इसी साथ सकर्रा आँगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 मे कार्यकर्ता राज कुमारी द्वारा बच्चो के लिए आने वाले पोषण आहार को अपने घर ले जाने के विषय मे ज्ञापन दिया गया और कहा गया की दस दिन के अन्दर कोई भी उचित कार्यवाई किया जावे।यदि कोई कार्यवाई नही किया जायेगा तब बाल शिक्षण संगठन के टीम द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
ज्ञापन सौपते वक्त मुख्य रुप से बाल शिक्षण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष साकेत जागडे जी,प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिदेव राय जी,प्रदेश मीडिया प्रभारी करन अजगल्ले जी,प्रदेश उप मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रात्रे जी,जिला अध्यक्ष किशन राय जी,ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शतरंज जी, अजय अजगल्ले जी एंव समस्त बाल शिक्षण संगठन के सद्स्य उपस्तिथत रहे।