राष्ट्रीय मतदाता दिवस: उत्कृष्ट सेल्फी के लिए चयनित चुनिन्दा मतदाता होंगे पुरस्कृत
फेसबुक पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता भी होंगे पुरस्कृत…..
रायपुर — राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सेल्फी प्रतियोगिता में चयनित उत्कृष्ट सेल्फी लेने वाले चुनिन्दा मतदाताओं को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया
जाएगा। वहीं फेसबुक पर आयोजित ‘छत्तीसगढ़ व्होट्स‘ के भी विजेताओं को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। शेष विजेताओं को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2018 में प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर सेल्फी जोन की स्थापना कर सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 5 उत्कृष्ट सेल्फी का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है। इसी प्रकार फेसबुक पर भी छत्तीसगढ़ व्होट्स नामक अभिनव प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, इनके विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि उत्कृष्ट सेल्फी के लिए चयनित विजेता मतदाताओं की जानकारी विधानसभावार ईपिक नम्बर सहित भेजी गई है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होने वाले समारोहों में उत्कृष्ट सेल्फी के लिए चयनित मतदाताओं को आमंत्रित कर उन्हें एक हजार रूपए की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाए।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में प्रातः 11 से राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार जिलों में चयनित स्थानों पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।