स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा राहुल के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है, कैमरे में राहुल की हलचल बीच बीच में जारी है ।
रोबोट वाली टीम कुछ देर में आएगी
सुरंग के लिए पाइप को नीचे उतारने तैयारी की जा रही है
लगभग 20 से 21 फिट की दूरी तक बोरवेल में फंसे बच्चे तक खुदाई की गई है।(गहराई के अतिरिक्त समानांतर)
कई अलग अलग मशीनों से चेक किया जा रहा है
उम्मीद है कि 3 से 4 घण्टे के भीतर रेस्क्यू सफल हो
इसी के साथ ही एनडीआरएफ की टीम बोरवेल में मैनुअल क्रेन लगाकर भेजे गए हुक और रस्सी से भी राहुल को ऊपर लाने अपनी कोशिशें पिछले 40 घण्टे से जारी रखे हुई है। राहुल रस्सी को यदि पकड़ लेता है तो इसके सहारे भी वापस ऊपर लाने की कोशिश की जाएगी ।