योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है, जो मन, शरीर और आत्मा को एक में बांधती है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ सदन में विभिन्न योग आसन किए
रायपुर, 21 जून 2022/ मुख्यमंत्री श्रीभूपेश बघेल ने आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सुबह नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में विभिन्न योग आसन किए। उन्होंने राज्य के लोगों को योग दिवस की बधाई देते हुए लोगों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नियमित योग अभ्यास से तन और मन को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।
“निरंतर स्वास्थ्य और फिटनेस सभी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है, जो मन, शरीर और आत्मा को एक में बांधती हैआइए अपने शारीरिक, मानसिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। योग मन और शरीर दोनों को शामिल करने वाली कसरत से कहीं अधिक है”, श्री बघेल ने अपने संदेश में कहा।
उन्होंने कहा कि कोविड -19 महामारी ने हमें एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने के महत्व को दिखाया है। इसलिए स्वस्थ और फिट रहने के लिए नियमित रूप से योग का अभ्यास करना महत्वपूर्ण है। योग हमारी प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता लाता है। उन्होंने कहा कि अगर आपका तन और मन दोनों स्वस्थ हैं तो आप किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए काफी मजबूत होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में हमने केवल भौतिक संसाधनों को ही सफलता का पैमाना माना है, जबकि स्वस्थ तन और मन के बिना हर सफलता अधूरी है। कोरोना महामारी के समय में योग की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। हम मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहकर ही ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ (बिल्डिंग न्यू छत्तीसगढ़) के अपने सपने को हकीकत में बदल सकते हैं