जनविरोधी अग्निपथ योजना के विरोध और युवाओं के समर्थन में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने की अपना जन्मदिन न मनाने की अपील ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्त संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने अपना जन्मदिन न मनाने की अपील की। उन्होंने केंद्र सरकार की अलोकतांत्रिक नीति के विरुद्ध मुखर होते हुए कहा, “बिना किसी गलती के, बिना किसी सबूत के, बिना किसी प्रक्रिया का पालन किए केंद्र सरकार श्री राहुल गांधी जी को परेशान कर रही है। अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल करते हुए, श्री राहुल गांधी जी से ज़बरदस्ती पूछताछ कर रही है, जिसका कोई आधार नहीं है। यही नहीं देश में अग्निवीर योजना लाकर देश की सुरक्षा के साथ समझौता और युवाओं के भविष्य साथ खिलवाड़ कर रही है”
उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपना जन्मदिन न मनाने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि 22 जून को कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत का जन्मदिन है, इस वर्ष अपना जन्मदिन उन्होंने युवाओं के अधिकारों को समर्पित किया है। साथ ही उन्होंने अपने साथियों और क्षेत्र के सभी प्रशंसक, कार्यकर्ताओं और नेताओं से जन्मदिन पर युवाओं के अधिकारों के साथ खड़े होने की अपील की है।
मंत्री अमरजीत भगत जी ने कहा, “देश के अंदर अराजकता का माहौल है, इसमें युवाओं के अधिकार और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ऐसे सरकार के खिलाफ एक जुट होकर गांधी जी के अनुरूप अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाना ज़रूरी है।”