श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका/अध्यक्ष श्रीमती नीतू श्रीवास्तव भोपाल में हुई सम्मानित ।
दुर्ग — श्रुती फाउंडेशन संस्था की संस्थापिका नीतू श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 3 जुलाई 2022 रविवार को भोपाल में दृष्टि जन संगठन एवं अन्य साहित्यिक संस्थाओं के सहयोग से निर्दलीय समाचार पत्र समूह सह प्रकाशन का निर्दलीय 49वा राष्ट्रीय वार्षिकोत्सव सह सहितीयोत्सव का आयोजन गांधी भवन भोपाल में किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के प्रथम चिकित्सा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर त्रिभुवन नाथ दुबे जी (जबलपुर),विशिष्ठ अतिथि श्री राजेश व्यास (सह सभा पति राज्य बार काउंसिल), श्री दीपक जोशी पूर्व मंत्री, श्री शैलेश शुक्ला( पत्रकार),श्री दया राम नामदेव(सचिव – गांधी भवन न्यास,श्री रमेश नंद (वरिष्ठ कवि) ,अब्दुल अजीज सिद्धकी (लखनऊ)थे।
नीतू श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मुझे भी राष्ट्रीय बहुमुखी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पाना मेरे लिए बहुत ही गौरव की बात है।छत्तीसगढ़ से भोपाल सम्मान लेने पहुचना मेरे लिए काफी खुशनुमा पल था।
नीतू श्रीवास्तव ने इस सफल आयोजन के लिए आदरणीय कैलाश श्रीवास्तव जी एवं उनकी पूरी टीम का धन्यवाद कहा और शुभकामनाएं दी कि इसी तरह हर साल आप लोगो का कार्यक्रम होता रहे।