मुख्यमंत्री ने राज्य के सीमावर्ती गौठानों की गतिविधियों पर प्रकाशित पुस्तिका का किया विमोचन ।
रायपुर,/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में राज्य के सीमावर्ती गांवों में निर्मित गौठान की गतिविधियों पर प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका में गौठानों में पशुओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संचालित गतिविधियों के साथ-साथ वहां पशुधन के चारे एवं पानी के प्रबंध, महिला स्व-सहायता समूहों की आयमूलक गतिविधियों का समावेश किया गया है। गौठान और गोधन न्याय योजना राज्य से सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों के जीवन स्तर में आए बदलाव को भी पुस्तिका में उल्लेखित किया गया है। इस पुस्तिका में गौठानों से संबंधित समाचारों की क्लिपिंग भी शामिल की गई है।
इस अवसर पर पुस्तिका के सम्पादक श्री आलोक चंद्राकर सहित सर्वश्री राजेंद्र चंद्राकर, विश्वजीत, जावेद चौहान, गोपी पाटकर, सागर डोंगरे, आत्मजीत साहू, लीलाकांत, अनंत सिंह, देवेश और चरणजीत सिंह भी उपस्थित थे।