संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध मोदी सरकार की तानाशाही -कांग्रेस

0

 

छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन की अनुमति पर हाय तौबा मचाने वाले भाजपाई मोदी सरकार का कब विरोध करेंगे?

जन चर्चा में मोदी के नामों की पर्यायवाची को केंद्र सरकार ने असंसदीय घोषित किया

रायपुर/16 जुलाई 2022। संसद भवन परिसर में धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध केंद्र सरकार का अलोकतांत्रिक कृत्य है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विरोध और असहमति की आवाज को दबाकर मोदी सरकार देश को तानाशाही शासन की ओर ले जाना चाहती है। संसद भवन लोकतंत्र का वह पावन मंदिर है जहां पर देश के आम आदमी की आवाज उसके चुने हुये प्रतिनिधि उठाते है। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियां और सरकार के असहमति के स्वर भी संसद में गूंजते है। देश भर के राजनैतिक और सामाजिक संगठन के लोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संसद भवन के परिसर के आसपास प्रदर्शन कर सरकार और देश का ध्यान आकर्षित करते है। धरना प्रदर्शन लोकतांत्रिक प्रणाली में जनता को मिला हुआ संवैधानिक अधिकार है। मोदी सरकार भारत के नागरिकों को उसके संवैधानिक अधिकारों से वंचित कर रही है। खुद को देश का सबसे लोकप्रिय राजनेता बताने वाले नरेन्द्र मोदी देश की जनता की आवाज को सुनने से डर क्यों रहे है?

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि संसद के मानसून सत्र के पहले विरोध और व्यंग की शब्दावली के सामान्य शब्दों को मोदी सरकार ने असंसदीय घोषित करवा कर संसद में बोलने पर प्रतिबंध लगवा दिया क्योंकि पिछले 8 सालों में देश की जनता के द्वारा मोदी जी के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले कुछ शब्द मोदी और उनकी सरकार को चुभने लगे है। फेकू, जुमलाजीवी, तानाशाह, शकुनी, जयचंद विनाश पुरूष, खून से खेती जैसे शब्दों के मायने कब से फूहड़ और गाली तथा अभद्रता की श्रेणी में आने लगे जो मोदी सरकार ने इनको असंसदीय घोषित कर प्रतिबंध लगवा दिया। केंद्र संसद में असंसदीय घोषित किये गये सारे शब्दों को मोदी जी के लिये पर्यायवाची के रूप में देश की जनता उपयोग में लाती है। जनता का यह प्यार अब मोदी को बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन के लिये अनुमति लेने के पुराने नियम के सर्कुलर को जारी होने पर हाय तौबा मचाने वाले भाजपा के नेता मोदी सरकार के द्वारा संसद भवन परिसर में विरोध पर पाबंदी पर क्यों मौन हैं? पुरंदेश्वरी, रमन सिंह, विष्णु देव साय, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, मोदी सरकार के इस कदम का विरोध करने कब जा रहे है? छत्तीसगढ़ सरकार ने तो धरना के लिये सिर्फ अनुमति लेने को कहा था वह भी रमन सिंह के सरकार के नियमों के आधार पर मोदी सरकार तो आजादी के बाद से संसद परिसर में विरोध की परंपरा पर प्रतिबंध लगा रही भाजपा को यह अलोकतांत्रिक क्यों नहीं लग रहा?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed