ED की पूछताछ के विरोध में राजधानी के ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन…. कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा — हर ज़ुल्म का जवाब पूरी ईमानदारी से दिया जाएगा।
रायपुर – नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी से ED की पूछताछ में के विरोध में आज देशभर में ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में रायपुर के ईडी कार्यालय के सामने भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत समेत सभी कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सरकार पर निशाना साधते हुए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि “ईडी जैसी संस्थाओं को वित्तीय अनियमितताओं को रोकने के लिए जाना जाता था, अब मोदी सरकार इसका उपयोग विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने और सरकार गिराने के लिए कर रही है। आज पीसीसी प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं कांग्रेस के साथियों के साथ हमने ईडी कार्यालय के सामने केंद्र सरकार के तानाशाही नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया।“
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने महाभारत के भीष्म पितामह का उदाहरण देते हुए कहा, “सच्चाई पर अडिग रहने वालों के साथ षड्यंत्र रचा जाता है, वैसे ही हमारी पार्टी के खिलाफ केन्द्र सरकार षड्यंत्र रच रही है। कांग्रेस सिपाहियों की पार्टी है, ऐसे एजेंसियों के माध्यम से ये सरकार हमे नही डरा सकती। जितने ज़ुल्म करने है कर लो पर हर जुल्म का जवाब पूरी ईमानदारी के साथ वापस दिया जाएगा।