होटल हयात में देह व्यापार करते 11 महिलायें एवं 02 दलाल सहित कुल 13 गिरफ्तार ।

0

 

 थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत होटल हयात में चल रहा था अनैतिक देह व्यापार का कारोबार।

 मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा प्वाइंटर भेजकर कराया गया था सौदा तय।

 प्वाइंटर द्वारा ईशारा करने पर पुलिस टीम द्वारा की गई रेड कार्यवाही।

 रेड कार्यवाही के दौरान 11 महिलाओं एवं 02 दलाल सहित कुल 13 को किया गया गिरफ्तार।

 गिरफ्तार महिलायें है अलग-अलग राज्यों की निवासी।

 आरोपियों से रेड कार्यवाही दौरान 14 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 8,000/- किया गया है जप्त।

 देह व्यापार में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबआंधा में अपराध क्रमांक 493/22 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुननिर्मित) के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध।

 होटल हयात के संचालक को भी इस संबंध में जारी किया गया है नोटिस।

रायपुर – -दिनांक 24.07.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत होटल हयात में अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. श्रीमती चंचल तिवारी, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस के प्वाइंटर को नगदी रकम देकर दलाल विप्लव चौरड़िया एवं पंकज गोयल नामक व्यक्ति से सौदा तय करने तथा सौदा तय हो जाने पर मौका देखकर पुलिस टीम को इशारा करने कहकर भेजा गया। प्वाइंटर द्वारा होटल हयात में जाकर सौदा तय हो जाने पर पुलिस की टीम को इशारा किया गया। जिस पर टीम द्वारा होटल में दबिश दिया गया जहां होटल के अलग-अलग कमरो में कुछ महिलायें बैठी थी। टीम द्वारा दलाल से इस संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार का कराना स्वीकार किया गया। जिस पर देह व्यापार में संलिप्त 11 महिलाओं सहित दलाल विप्लव चौरडिया एवं पंकज गोयल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 नग मोबाईल फोन एवं नगदी 8,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 493/22 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुननिर्मित) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियोें के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

देह व्यापार में संलिप्त 11 महिलायें दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, मुम्बई, पंजाब सहित अन्य अलग-अलग राज्यों की निवासी है।

इस संबंध में होटल हयात के संचालक को भी नोटिस जारी किया जाकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार

01. विप्लव चौरडिया उर्फ राहुल पिता विरेन्द्र चौरड़िया उम्र 34 साल निवासी बालाघाट मध्यप्रदेश हाल पता-पंचशील नगर पचपेढ़ी नाका थाना टिकरापारा रायपुर।

02. पंकज गोयल पिता हरिकेश दास गोयल उम्र 29 साल निवासी अवंती विहार कमल कुंज थाना तेलीबंाधा जिला रायपुर

03. देह व्यापार में संलिप्त 11 महिलायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed