पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोंडागांव में गो मूत्र खरीदी शुरू किया ।
पीसीसी अध्यक्ष ने गेड़ी में चढ़ कर स्टालों का निरीक्षण किया
कोंडागांव — पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज कोंडागांव के बड़ेकनेरा में गो धन न्याय योजना के अंतर्गत गो मूत्र खरीदी कार्यक्रम की शुरुआत किया ।
इस अवसर पर उन्होंने गेड़ी में चढ़ कर स्टालों का निरीक्षण भी किया।
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने हरेली तिहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गोबर खरीदी के बाद गो मूत्र खरीदी से राज्य के किसान और अंतिम छोर के व्यक्ति को फायदा होगा ।
आज पूरा प्रदेश हरेली की गेड़ी चढ़ कर आल्हादित हो रहा है। गो धन न्याय योजना सिर्फ आर्थिक नहीं सांस्कृतिक उत्थान के मार्ग को प्रशस्त कर रही है।
छग में कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों के साथ हमारी संस्कृति को भी बढ़ावा दे रही है । 15 सालों तक छग के सरकार में बैठे लोग ही छग की संस्कृति को पीछे धकेलने का काम कर रहे थे ।