हर घर तिरंगा अभियान में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें: अमरजीत भगत ।
रायपुर, 01 अगस्त 2022/संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान में समाज के सभी वर्गों की व्यापक भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे तिरंगे के साथ देशवासियों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। इस तिरंगे की आन बान और शान के लिए अनेक लोगों ने राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान बलिदान दिया है। श्री भगत आज यहां अपने निवास कार्यालय में विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में प्रचार-प्रसार करने और लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आज़ादी, गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ‘हर घर झंडा अभियान’ के स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित तिरंगे का प्रयोग किया जाए जिससे उन्हें रोजगार मिले साथ ही वे राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकें। उन्होंने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान के दौरान हस्तशिल्प कला से जुड़ी बहनों द्वारा निर्मित खादी के राष्ट्रीय ध्वज खरीदने की अपील की।