दिवंगत विद्या चरण के पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर — दिवंगत कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि है। प्रदेश में 6 साल पहले हुए झीरमघाटी नक्सल हमले को अब तक कोई नही भूल पाया है। इस हमले में प्रदेश ने अपने कई बड़े नेताओं को खो दिया था। इन में से एक विद्याचरण शुक्ल थे| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राधेशयाम भवन दिवंगत नेता के निवास स्थल में पहुंचकर विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की| मुख्यमंत्री ने कहा कि झीरम घाटी में कांग्रेस के काफिले पर हमला हुआ और हमारे बहुत सारे नेता शहीद हुए थे| विद्या भैया को भी 85 साल की उम्र में 4 गोलियां लगी थी| विद्या भैया आजीवन छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते रहें| उनको सच्ची श्रद्धांजलि षणयंत्रकारियों को बेनकाब कर के दी जायेगी| आज दिवंगत कांग्रेस नेता की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी समाधि स्थल पर पहुंच कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के मंत्री धनेंद्र साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, सत्यनारायण शर्मा सहित कई बड़े नेताओं ने पुष्प अर्पित कर शुक्ल को श्रद्धांजलि दी।
छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के नारे के साथ बस्तर यात्रा में निकाले कांग्रेस के काफिले पर 25 मई 2013 को झीरमघाटी में दरभा थाने के करीब नक्सलियों ने हमला कर दिया। हमले में शुक्ल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें पहले जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया फिर वहाँ से उन्हें दिल्ली से मेंदाता शिफ्ट किया गया। अस्पताल में 17 दिनों तक ज़िन्दगी की जंग लड़ते रहे लेकिन हार गए।