गोधन न्याय योजना की मॉनिटरिंग के लिए संभाग स्तरीय समितियां गठित होंगी ।
संयुक्त संचालक कृषि होंगे संभाग स्तरीय समिति के समन्वयक
रायपुर, 04 अगस्त 2022/ गौठानों में गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर की खरीदी तथा उससे जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के लिए संभाग स्तरीय समितियां गठित किए जाने का आदेश विशेष सचिव कृषि एवं राज्य नोडल अधिकारी, गोधन न्याय योजना द्वारा जारी किया गया है। संभाग स्तर पर गठित की जाने वाली समिति के समन्वय संभागीय संयुक्त संचालक कृषि होंगे। इस समिति के सह-समन्वयक की जिम्मेदारी कृषि विज्ञान केन्द्र कार्यक्रम समन्वयक वरिष्ठ वैज्ञानिक को सौंपी गई है। जिला स्तर पर उप संचालक कृषि, संयुक्त संचालक एवं उप संचालक पशुधन विकास तथा विकासखण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी इस समिति के सदस्य होंगे।
यह समिति प्रत्येक मौसम में क्रय किए जा रहे गोबर, क्रय गोबर के 15-20 दिन बाद उसमें नमी का आंकलन, जैविक खाद बनाने हेतु वर्मी टांके में गोबर को डाले जाने से पूर्व उसमें नमी सहित जैविक खाद तैयार होने तक क्षरण एवं स्थानीय व्यवस्थाओं का आंकलन कर राज्य स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति को प्रदान करेगी। गौरतलब है कि गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं गुणवत्ता के अतिरिक्त गौठानों के सुदृढ़ीकरण हेतु मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए राज्य स्तर पर तकनीकी सलाहकार समिति का गठन किया गया है।