मुख्यमंत्री ने ‘बस्तर टाइगर‘ किताब का किया विमोचन ।
शहीद श्री महेंद्र कर्मा के जीवन पर आधारित है किताब
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम अपने निवास कार्यालय में शहीद स्वर्गीय श्री महेंद्र कर्मा की जयंती की पूर्व संध्या पर उनके जीवन पर आधारित किताब ‘बस्तर टाइगर‘ का विमोचन किया। लेखक द्वय श्री कुणाल शुक्ला व प्रीति उपाध्याय द्वारा लिखी गई इस किताब में बस्तर टाइगर के नाम से लोकप्रिय शहीद महेंद्र कर्मा के जीवन के अनछुए पहलुओं को साझा किया गया है। लेखकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस किताब के माध्यम से शहीद श्री महेंद्र कर्मा के आदिवासियों के विकास के प्रति उनकी सोच और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी गहरी आस्था को पाठकों के समक्ष रखा गया है। शहीद श्री महेन्द्र कर्मा, गांधी-नेहरू के विचारों से प्रेरित रहे। वह आजीवन बस्तर में शांति के लिए प्रयास किया। किताब में शहीद श्री महेन्द्र कर्मा के सलवा जुड़ूम को लेकर विचार पहली बार पाठकों के सामने प्रस्तुत किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने लेखक द्वय को किताब के प्रकाशन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री अभिषेक शुक्ला, श्रीमती ऋचा अग्रवाल, श्री अनिकेत तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।