छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से
रायपुर — छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगा ।विधानसभा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है ।सत्र के दौरान कुल छह बैठकें होंगी । पांचवी विधानसभा का यह दूसरा सत्र होगा । 8 दिनों के सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश होगा साथ ही कई बैठकें भी होंगी जिनमें अहम निर्णय लिए जा सकते हैं । बैठक में किसानों, बिजली कटौती, कानून व्यवस्था सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है । इधर, विपक्ष ने राज्य सरकार को शराबबंदी पर वादाखिलाफी, कर्जमाफी के नाम पर किसानों से छलावा, बेरोजगारी भत्ता, दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की माओवादियों द्वारा की गई हत्या, कानून व्यवस्था, भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदेशभर में दर्ज किए जा रहे आपराधिक मामले जैसे विभिन्न मुद्दों की फेहरिस्त तैयार की है ।