श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा 75 वे स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने की शरुवात जन जन तक ।

0

 

नए भारत की उपलब्धियां, दुनिया को बतलाना है,
विजयी विश्व तिरंगा लेकर, भारत को विश्व गुरु बनाना है…

दुर्ग – संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी द्वारा जानकारी दी गई की इस अभियान के अंतर्गत आज से श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा झंडा वितरण का कार्य विभिन्न जगहों में चालू किया गया।

जिसके अंतर्गत 13 अगस्त को दुर्ग सिटी कोतवाली के TI S.N. Singh सर जी से मिलकर उन्हें तिरंगा झंडा सम्मान पूर्वक दिया गया और सर के साथ बैठकर संस्था की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया गया कि किस प्रकार संस्था समाजहित के किन किन सामाजिक कार्यो पर काम कर रही है। सब इंस्पेक्टर देवादस भारती जी,मोहन नगर थाना दुर्ग,दुर्ग जेल वह जगह जगह रोड किनारे लगे फल ठेले वालो को संस्था की तरफ से तिरंगा झंडे का वितरण किया गया।

नीतू श्रीवास्तव जी ने जानकारी दी कि संस्था के सदस्य श्री शंकर सक्सेना सर,श्री आनंद मारकंडे सर,श्रीमती जया पिल्ले,श्रीमती पूजा सभी का साथ सराहनीय रहा।संस्था को झंडा देकर आर्थिक सहयोग करने वालो का भी दिल से धन्यवाद कहा।

संस्था की संस्थापिका नीतू श्रीवास्तव जी ने लोगो से अपील की है कि आप सभी अपने अपने घरों में दुकानों में झंडा अवश्य लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed