विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अनंत चतुर्दशी पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।
रायपुर, 08 सितंबर 2022/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अनंत चतुर्दशी के अवसर पर दी बधाई।
डॉ महंत ने कहा कि, पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है. इस पर्व को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है. शुभ बात यह है कि 10 दिन तक चलने वाले गणपति महोत्सव का भी यह आखिरी दिन होता है. इस बार अनंत चौदस पर शुभ योग बन रहा है. श्रीहरि की पूजा के साथ साथ बप्पा का विसर्जन भी किया जाएगा, जिससे दोगुना फल प्राप्त होगा. बता दें कि इस साल अनंत चतुर्दशी की तिथि 9 सितंबर शुक्रवार के दिन पड़ रही है. दरअसल ऐसा कहा जाता है कि दोनों पर्व का एक साथ होना शुभ होता है.
इस साल अनंत चतुर्दशी पर बेहद शुभ योग का संयोग बन रहा है. इस दिन सुकर्मा और रवि योग बन रहे हैं. मान्यता है कि सुकर्मा योग में किए गए शुभ कार्य में सफलता जरूर मिलती है. साथ ही रवि योग में श्रीहरि की पूजा करने से पाप नष्ट हो जाते हैं. इसे अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान गणेश जी विसर्जन के साथ ही भगवान विष्णु का भी पूजन किया जाता है. उनकी भुजा में रेशम या सूती धागा बांधा जाता है और इसमें 14 गांठे लगाई जाती है. यह एकता व भाईचारे का प्रतीक भी है.