कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र
मतदाता संक्षिप्त पुनिरीक्षण कार्यक्रम की तिथी 31 जनवरी तक बढ़ाये जाने की मांग…..
रायपुर — कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र जिसमें मतदाता संक्षिप्त पुनिरीक्षण कार्यक्रम की तिथी 31 जनवरी तक बढ़ाये जाने की मांग की है। कांग्रेस के पत्र में लिखा है कि लोकसभा चुनाव 2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 25 जनवरी 2019 तक निर्धारित है। निर्धारित अवधि में राजनैतिक दलो के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से नये युवा मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास निरंतर कर रहे है, किंतु वर्तमान चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारी में व्यस्त होने के कारण पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है। ऐसी स्थिति में नये युवा मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो सकते है।
अतः माननीय आयोग से विशेष आग्रह है कि, प्रदेश में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथी 31 जनवरी 2019 तक किये जाने हेतु समूचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करे। यह पत्र प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन के द्वारा भेजा गया है, जिसका प्रति मुख्य निर्वाचन आयुक्त, निर्वाचन-सदन, नई दिल्ली को भी भेजी गयी है ।