मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्री मनोज सिंह मंडावी के श्रद्धांजलि और शान्तिभोज के कार्यक्रम में शामिल हुए ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज कांकेर जिले के नथियानवगांव में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्री मनोज सिंह मंडावी के श्रद्धांजलि और शान्तिभोज के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वर्गीय श्री मंडावी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर श्री शिशुपाल शोरी, विधायक श्री मोहन मरकाम, श्री विक्रम मंडावी, पूर्व राज्य सभा सांसद श्री पी.एल. पुनिया सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय श्री मनोज सिंह मंडावी को श्रद्धांजलि अर्पित की।