धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा के लिए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ली महत्वपूर्ण बैठक….
रायपुर – खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज कैंप कार्यालय रायपुर में खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग की बैठक लेकर एक नवंबर से शुरू हो रहे धान खरीदी के संबंध में चर्चा की।
नवनिर्मित जिलों में धान उपार्जन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए अधिकारियों की पदस्थापना की जा रही है। सीमावर्ती जिलों से धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। साथ ही बैठक में संबंधित सॉफ्टवेयर के ट्रायल, कर्मचारियों के प्रशिक्षण, धान समर्थन मूल्य राशि के अंतरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
मंत्री श्री भगत ने कहा की धान खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए हर कार्य अपने निश्चित समय से पूर्ण करे। धान खरीदी की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे।
मंत्री श्री भगत ने कहा की बारदानों की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करे, जिससे धान को रखने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के कारण धान कटाई पूरे तरीके से शुरू नही हुई है। किसानों को धान को सुखाकर लाने के लिए सेंसिटाईस करें, ताकि उन्हें धान बेचने में परेशानी न हो।
मंत्री श्री भगत ने किसानों के पंजीयन की स्थिति, बारदाना व्यवस्था, धान परिवहन की तैयारियों, संग्रह केन्द्रों में की गई तैयारियों और मिलों के पंजीयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।