निगम-मंडल-आयोग के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात।
रायपुर 29 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में विभिन्न निगम, मंडल और आयोग के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए पदेन दायित्वों के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के सदस्य श्री कुलदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड की सदस्य श्रीमती साक्षी सिरमौर, रायपुर विकास प्राधिकरण की सदस्य श्रीमती चन्द्रवती साहू, छत्तीसगढ़ जीव जंतु आयोग के उपाध्यक्ष श्री आलोक चन्द्राकर, सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश जग्गी, रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री लोकेश कन्नौजिया, लौह शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री लोचन विश्वकर्मा व सदस्य श्री गोविंद विश्वकर्मा, तेलघानी बोर्ड के नवनियुक्त सदस्यगण, श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री कृष्णा दुबे, केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री चित्रकान्त श्रीवास व सदस्य श्री शीत श्रीवास सहित अनेक निगम, मण्डल और आयोगों के नवनियुक्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।