कौन अंग्रेजों की पैदाइश सारा देश जानता है – कांग्रेस

0

 

भाजपा के पूर्वजों को पैदा ही अंग्रेजो ने अपनी चरणवन्दना के लिए किया था

मुश्लिम लीग के साथ मिल कर अग्रेजो की चाटुकारिता भाजपाइयों के पूर्वज करते थे

रमन सरकार हाई कोर्ट में सही दलील रखी होती तो आदिवासी आरक्षण कम नही होता

भाजपा प्रदेश में वर्ग संघर्ष का षड्यंत्र कर रही

कांग्रेस सरकार आदिवासी समाज को उनका पूरा आरक्षण दिलाने प्रतिबद्ध

रायपुर/30अक्टूबर 2022/भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप द्वारा कांग्रेस के सबंध में दिए गए बयान का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है ।कांग्रेस मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कौन अंग्रेजो की पैदाइश है सारा देश जनता है ।केदार कश्यप इतिहास के पन्नो को उठा के देख ले पता चल जाएगा की भाजपा के पूर्वजों को अंग्रेजों ने पैदा ही अपनी चरण वंदना के लिए किया था और भाजपा का पितृ संगठन हिन्दुमहा सभा आजादी की लड़ाई के दौरान मुश्लिमलीग के साथ मिल कर अंग्रेजो की चाटुकारिता करना एवं आजादी की लड़ाई के आंदोलन के खिलाफ षड्यंत्र करता था ।

कांग्रेस संचार प्रमुख आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य में आदिवासियों का आरक्षण भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार की बदनीयती और हाई कोर्ट में जानबूझ कर बरती गई लापरवाही के कारण कम हुआ है ।रमन सरकार ने कोर्ट के समक्ष आरक्षण को बढ़ाने के तमाम तर्क संगत कारणों को नहीं रखा यहाँ तक कि आरक्षण बढ़ाने के लिए बनाई गई कमेटियों की सिफारिशों को भी रमन सरकार ने कोर्ट से छुपाया जिसके कारण कोर्ट ने आरक्षण को रद्द किया ।रमन सरकार ने जब आरक्षण की सीमा को 50 से बढ़ा कर 58 किया तब उस समय अनुसूचित जाति के आरक्षण में 4 प्रतिशत की कटौती करने के बजाय 58 की सीमा को 4 प्रतिशत और बढ़ा कर 62 कर देना था ऐसे में हर वर्ग संतुष्ट रहता और कोई भी कोर्ट नहीं जाता ।अनुसूचित जाति के लोग अपने 4 प्रतिशत आरक्षण की कटौती के खिलाफ कोर्ट गए थे वे लोग किसी वर्ग का आरक्षण कम करवाने नहीं गए थे ।भाजपा गलत बयानी कर प्रदेश में वर्ग संघर्ष करवाने का षड्यंत्र कर रही है।

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी समाज को 32 प्रतिशत आरक्षण देने को प्रतिबद्ध है ।सरकार हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई है ।मुख्यमंत्री जी साफ कहा है जरूरत पड़ने पर विशेष सत्र बुला कर संवैधानिक मार्ग तलाशा जाएगा ।कांग्रेस सरकार किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नही होने देगी ।भाजपाई सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रहे ।दर असल 15 सालों तक आदिवासी संस्कृति को पीछे धकेलने वाले भाजपा के नेताओ को आदिवासी समाज की उन्नति आदिवासी महोत्सव बर्दास्त नहीं हो रहा इसलिए रोज झूठी बयानबाजी कर रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *