गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन ।
रायपुर / प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 31 अक्टूबर को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। गृहमंत्री ने कहा है कि इंदिरा गांधी ने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किया और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। अद्भुत प्रबंधन क्षमता की धनी स्व. इन्दिरा गांधी के कार्यकाल में भारत ने विकास के नए आयाम स्थापित किए। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता एवं कुशल नेतृत्व से उन्होंने भारत को एक सशक्त व उन्नत राष्ट्र बनाने मे अहम योगदान दिया।