मांगीलाल ने भाजपा के नेताओ से निवेदन करते हुए कहा कि इस मामले को राजनीति रंग न दें ।
रायपुर — प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव द्वारा दिए गए बयान कि मांगेलाल अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र भय व दबावपूर्ण था। इसके बाद मांगेलाल अग्रवाल ने इस बयान को गलत और निन्दनीय बताते हुए कहा कि मेरे द्वारा लिखा गया पत्र पूरी तरह से बिना किसी भय व दबाव के लिखा गया है। मुझ पर राजद्रोह का मामला बिजली कंपनी के द्वारा लगाया गया था न कि मुख्यमंत्री द्वारा। मांगेलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मामले को संज्ञान में आते ही राजद्रोह की धारा को वापस कर मुझे जेल होने से बचाया इसके लिये मै और मेरा परिवार मुख्यमंत्री का आभारी रहेगा। मुझे राजनीतिक मोहरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह गलत है निन्दनीय है, मै इसका खंडन करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं संजय श्रीवास्तव से एक सवाल करना चाहता हूं 13 जून की शाम से 14 जून कोर्ट जाते तक कोई भी मेरा हितैषी भाजपा समर्थक मुझसे मिलने क्यों नहीं आया? किन्तु जैसे ही मेरी जमानत हो गई वैसे ही सबका फोन आने लगा। ये राजनीति मुझे कोई वास्ता नहीं है। भाजपा के सभी लोगो से निवेदन करता हूं कि मैं एक आम आदमी हूं मैं अपना प्रकरण स्वयं हेंडल कर लूंगा। कृपया मेरे मामलों को राजनैतिक मुद्दा न बनाये।