बैंक ऑफ इंडिया में मना विश्व हिन्दी दिवस ।
रायपुर / बैंक ऑफ इंडिया रायपुर अंचल में मंगलवार 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए बैंक के आंचलिक प्रबंधक महोदय श्री विवेक प्रभु ने स्टाफ सदस्यों को विश्व हिन्दी दिवस के महत्व के बारे में बताया और हिन्दी के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को पुन: सुनिश्चित किया। इस अवसर पर बैंक के उप-आंचलिक प्रबंधक महोदय श्री नीरज कुमार दत्ता ने विदेशों में भारत की सुदृढ़ अर्थव्यवस्था एवं हिन्दी को विश्व पटल पर मिल रही स्वीकार्यता पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे हिन्दी अब एक अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में अपने अस्तित्व को दृढ़ कर रही है। कार्यक्रम का संचालन रायपुर अंचल के राजभाषा अधिकारी श्री रमन कुमार ने किया तथा माननीय प्रधानमंत्री एवं आदरणीय गृहमंत्री के संदेशों का वाचन भी किया। स्टाफ सदस्यों द्वारा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में अपनी अहम भूमिका निभाने का प्रण लिया गया। इसके साथ ही उप-आंचलिक प्रबंधक महोदय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।