मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिरहा, गुनिया, गायता, पुजारी, मांझी, बाजा-मोहरिया, आठ पहरिया, राजीव युवा मितान क्लब, गोठान समिति और पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ किया भोजन ।
जगदलपुर, 25 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गिरोला में बुधवार 25 जनवरी को सिरहा, गुनिया, गायता, पुजारी, मांझी, बाजा-मोहरिया, आठ पहरिया, राजीव युवा मितान क्लब, गोठान समिति और पंचायती राज प्रतिनिधि सम्मान समारोह में शामिल होने के पश्चात् इनके बीच बैठकर भोजन किया। राजीव भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत सिरहा, गुनिया, गायता, पुजारी, मांझी, बाजा-मोहरिया, आठ पहरियाओं को प्रतिवर्ष सात हजार रुपए प्रदान करने तथा प्रदेश में सांस्कृतिक एवं पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही शासन की योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने के लिए राजीव युवा मितान क्लबों के गठन के लिए आज मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया। गिरोला में सम्मान समारोह के पश्चात् मुख्यमंत्री को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया। यहां उन्हें दोना-पत्तल में पारंपरिक रुप से बनाई गई चरोटा भाजी व कुलथी, घोड़ा भाजी, बथवा भाजी, मुनगा भाजी, चना भाजी, गोभी भाजी, गोभी भाजी, मेथी भाजी, लाल भाजी, सुखा केला, लौकी, पपीता, मुनगा आमट, चापड़ा आमट, सेमी आलू, जिरा भाजी, सरसों भाजी आदि की सब्जी, केउ चटनी, टमाटर चटनी, भेंडा चटनी, भेजरी चटनी, चापड़ा चटनी, इमली चटनी, छोटी टमाटर की चटनी, बांगा चटनी, उसका कांदा, कोचई एवं तरकारिया कांदा, बादशाह भोग चावल, कोदो चावल, चिकमा चावल, राहरदाल, मुंग दाल, चना दाल, उड़द दाल, कुल्थी दाल, झुड़ंगा दाल, मसुर दाल, लाखड़ी दाल, मंडिया पेज, मुकरी पेज आदि परोसी गई। प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम सहित जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर सिरहा, गुनिया, गायता, पुजारी, मांझी, बाजा-मोहरिया, आठ पहरिया, राजीव युवा मितान क्लब, गोठान समिति और पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ बैठकर भोजन किया।