मोदी सरकार ने योगा के आयोजन में 4 साल में फूंके 100 करोड़ – कांग्रेस

0

रायपुर —  विश्व योगा दिवस के आयोजन पर 4 साल में मोदी सरकार ने 100 करोड़ फुके दिये। कांग्रेस ने चार साल में योग के आयोजन पर हुये खर्च के आंकड़े जारी कर 2015 में 16.40 करोड़ , 2016 में 18.1 करोड़, 2017 में 26.42 करोड़, 2018 में 36.8 करोड़ मोदी सरकार को घेरा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बिहार में हेल्थ केयर की विफलता ने 154 बच्चों की जान ले ली है। उत्तर प्रदेश में हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कमी के चलते 60 से अधिक मासूमों की मौत हो जाती है। गुजरात में फायर ब्रिगेड के पास ऊंची सीढी नहीं होने के कारण बिल्डिंग में लगी आग के रेस्क्यु आपरेशन में दिक्कत होती है और मोदी सरकार योगा के आयोजन में ही 4 साल में 100 करोड़ रुपए फूंक दिये। 3000 करोड़ रुपए खर्च कर पटेल जी की ऊंची मूर्ति बनाते हैं लेकिन जिस गुजरात से मोदी जी आते हैं वहां फायर ब्रिगेड के पास बिल्डिंग में चढ़ने ऊंची सीढी नहीं होना सरकार की जनता के प्रति उत्तरदायित्व को लेकर उदासीनता को दर्शाता है ।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस योगा का विरोध नहीं कर रही है। कांग्रेस के नेता पटेल की मूर्ति बनाने का विरोध नहीं कर रही है लेकिन मोदी सरकार के आडंबरों का विरोध कर रही है। जनता के पैसे के अपव्यय का विरोध कर रही है। मोदी सरकार की नीतियों का विरोध कर रही है। मोदी सरकार सिर्फ विज्ञापन में बने रहने जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही हैं। योग से निरोग होना प्रचीनकाल से चला आ रहा है। मोदी और भाजपा के आने से पहले लोग योग कर रहे है। लेकिन मोदी भाजपा सिर्फ मीडिया में बने रहने राजनीतिक लाभ लेने सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed