राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय का दल करेगा राज्य के विकास कार्यो का अध्ययन …..
पांच दिन के प्रवास में रायपुर पहुंचा दल…
रायपुर — छत्तीसगढ़ राज्य के सामाजिक और आर्थिक अध्ययन के लिए राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली का 15 वरिष्ठ अधिकारियों का समूह 28 जनवरी से एक फरवरी तक पांच दिन के छत्तीसगढ़ राज्य के प्रवास पर रहेगा। इस दौरान यह दल रायपुर, बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा एवं बिलासपुर के प्रवास पर रहेगा। अध्ययन दल के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में विकास संबंधी विभिन्न गतिविधियों, जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली, विकास मूलक कार्यो का क्रियान्वयन तथा कौशल उन्नयन आदि से जुड़े कार्यो का अवलोकन किया जाएगा।
प्रवास के पहले दिन आज अध्ययन दल ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार कुजूर से मुलाकात की। मुख्य सचिव ने अध्ययन दल को छत्तीसगढ़ राज्य के भौगोलिक स्थिति, खनिज एवं वन सम्पदा, संस्कृति एवं समाज, प्रशासनिक संरचना एवं जनसंख्या सहित अन्य मूलभूत जानकारियों से अवगत कराया। संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री कार्तिकेय गोयल ने राज्य में संचालित हो रहे विकास कार्यो, विकास की संभावनाओं, चुनौतियों, शासन द्वारा किये जा रहे नवाचारों, उपलब्ध्यिों की विस्तृत रूप से जानकारी अध्ययन दल को दी और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर सचिव गृह श्री अरूण देव गौतम, पुलिस अधीक्षक राज्य पुलिस आकादमी श्री शशिमोहन सिंह, विशेष सचिव सामान्य प्रशासन सुश्री रीता शांडिल्य, राजस्व उप सचिव श्री रमेश शर्मा उपस्थित थे। अध्ययन दल में राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के टूरकॉर्डीनेटर श्री अनुराग गोयल, एयर कमाण्डर श्री पी.एस. सरीन, श्री एम.के गुप्ता ब्रिगेडियर श्री एच.भल्ला, श्री ए.आर. सिर्सिकर, श्री यू.कृपेकर, श्री टी.एस. शैली (श्रीलंका सेना), श्री कवरजीत सिंह, श्री टी.अग्रवाल, श्री सतेंदर सिंह, श्री कर्नल मारकोस वॉयनरॉड्रिक्स मान्टेरो (ब्राजील सेना), मशाहितों कीमाटा (जापान सेना), डॉ. प्रज्ञा शान्तनु, श्री जयंत सिंह शामिल है।