टीम इंडिया की दूसरे वनडे में शर्मनाक हार….. ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया ।
विशाखापटनम – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम की शर्मनाक हार हुई है। भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मात दी है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। तीसरा तथा निर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जायेगा। इस दौरान पिछले मैच में भी अर्धशतक जमाने वाले मिशेल मार्श ने 36 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाये जबकि ट्रेविस हेड 51 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 30 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके लगाये। ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने दमदार पारियां खेली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पारी सिर्फ 117 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 26 ओवर तक ही क्रीज पर टिक सके। दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर धावा बोला।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मिचेल स्टार्क के खुंखार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। मिचेल में कुल पांच विकेट हासिल किए। वहीं भारतीय टीम की पारी की बात करें तो विशाखापट्टनम में भारतीय टीम का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। किसी भी गेंदबाज के खाते में कोई विकेट नहीं आया। मोहम्मद शमी ने तीन ओवर में 29 रन दिये जबकि मोहम्मद सिराज ने इतने ही ओवर में 37 रन दे डाले। अक्षर पटेल ने तीन ओवर में 25 रन दिये। 11 ओवर में बिना मिचेल मार्श ने अक्षर पटेल की गेंद पर चौका जड़ मैच अपने नाम किया।