हर स्तर पर समस्या का किया जाएगा समाधान – विकास उपाध्याय
विधायक विकास उपाध्याय ने बारिश में पश्चिम विधानसभा के वार्ड का दौरा कर जनता की समस्या को देख सामने खड़े होकर तत्काल किया समस्या का समाधान
शिवम विहार,विकास विहार,सत्यम विहार,विकास नगर,अशोक नगर,प्रगति नगर पर पानी के जमाव को देख तुरंत जेसीबी मंगाकर नाली का चौक खोल पानी के निकासी की व्यवस्था की गई
रायपुर — पहली ही बारिश में विभिन्न वार्डो में पानी का जमाव हुआ जिसकी वजह से वार्ड की जनता को समस्या से रूबरू होना पड़ा पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने आज बारिश के मौसम में वार्डो का दौरा किया जिसमें विभिन्न वार्ड शिवम विहार,विकास विहार,सत्यम विहार,विकास नगर,अशोक नगर,प्रीतम नगर में वार्ड की जनता को समस्या रूबरू होते देख पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने निगम के अधिकारी,कर्मचारी को बुलाकर यथास्थिति से अवगत कराकर तत्काल जेसीबी मंगाकर नाली का चौक खोल पानी के निकासी की व्यवस्था की गई जिससे आमजन को आने जाने की सुविधा के साथ सोहलियत मिली पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पूर्व की बीजेपी सरकार की कमीशन नीति की सजा जनता भुगत रही है 15 साल सरकार होने के बाद भी समस्या का अंबार अब तक बना हुआ है विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि बारिश के मौसम में पानी के जमाव की पूरी संभावना थी इसके लिए बारिश के पूर्व निगम के आयुक्त शिव अनंत तायल के साथ जोन कमिश्नर,निगम कर्मचारी,पार्षदो के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लेकर जल्द से जल्द हर वार्ड में जहा पानी का जमाव होता है उसे ठीक ओर दुरुस्त करने की चर्चा हुई थी आज पश्चिम विधानसभा के वार्ड विकास विहार,शिवम विहार,सत्यम विहार,विकास नगर,अशोक नगर,प्रीतम नगर में पानी का जमाव होगया था जहाँ मेने खुद खड़े होकर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को बुलाकर जेसीबी से नाली का चौक खोल पानी के निकासी की व्यवस्था कराई गई जिससे आमजन को समस्या से ग्रसित न होना पड़े जनता की समस्या का हर पल हर स्तर पर समाधान किया जाएगा बीजेपी की गलत नीति की सजा जनता को नही भुगतनी पड़ेगी इसमे प्रमुख रूप से एमआईसी सदस्य एवं पार्षद श्री कुमार मेनन,रामदास कुर्रे,डॉ.अन्नूराम साहू, संगीता,माधुरी बोरकर,वारेंद्र साहू,गोपाल वर्मा,सुनील साहू,हेतराम साहू,विनय,मनोज ढहाटें,चावड़ा,शुभम लांजेवार,विनय मिश्रा,रमाकांत शर्मा एवं समस्त सदस्य उपस्थित हुए।