पत्रकार सुरक्षा कानून पारित होने पर (BSPS) भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सीएम बघेल का जताया आभार ।

0

 

रायपुर / छत्तीसगढ़ विधानसभा में छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 सर्वसम्मति से पारित हुआ। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधानसभा में मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सदन में लंबे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की जा रही थी। वर्तमान में पत्रकारों के साथ जो स्थिति बनी है उसके बाद सुरक्षा प्रदान करना शासन की जिम्मेदारी हो जाती है। वहीं भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सजंय सिंह ने सीएम बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश का दूसरा राज्य है, जहां पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कानून देश में नजीर बनेगा। वहीं राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने गरियाबंद जिले के 45 में से 32 पत्रकारों पर हुए अलग अलग एफआईआर पर भी सीएम बघेल से कमेटी बनाकर जांच करवाने का अनुरोध किया। साथ ही भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने सीएम भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पत्रकार सुरक्षा कानून देश में नजीर बनेगा। और देशभर के अन्य राज्यों को भी छत्तीसगढ़ के इस पत्रकार सुरक्षा कानून मॉडल को लागू करना चाहिए जिससे देशभर के पत्रकार निर्भीक होकर जनता की मुखर हो कर उठा सके। वहीं भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, का भी आभार जताया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मोहसिन अली, झारखंड के अध्यक्ष अमरकांत सिंह,छत्तीसगढ़ इकाई के महासचिव मनीष वोरा, उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे, कोषाध्यक्ष गंगेश द्विवेदी, सचिव, विश्वनाथ साहू, सचिव पवन सिंह ठाकुर, विक्की पंजवानी, कोरिया जिला अध्यक्ष सरवर अली, धीरेंद्र विश्वकर्मा, रायपुर जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, कोषाध्यक्ष अमित बाघ, रायगढ़ जिला अध्यक्ष संतोष पुरुषवानी,बालोद जिला अध्यक्ष सलीम चौहान, बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई, वरिष्ठ पत्रकार राजेश अग्रवाल, नदीम मेमन, संतोष महानंद सहित गरियाबंद, दुर्ग, धमतरी, कोंडागांव, बलरामपुर सहित कई जिलों के पत्रकारगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed