न दरबार न दर्शन न झूठा दिखावे का प्रदर्शन* *छत्तीसगढ़ माटी के सपूत भूपेश बघेल करही सबसे भेंट मुलाकात
रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 जुलाई से हर बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यलय में आमजनो से सीधी मुलाकात करेंगे।कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय का स्वागत किया।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तत्काल बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान मजदूर युवा महिलाओ व्यापारियों सहित सभी वर्गो के हित में फैसला ले रहे है।गांवों में चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुन रहे है। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री कार्यलय में हर बुधवार को प्रदेश के कोने कोने से आने वालो से सीधी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे एवं तत्काल निराकरण के निर्देश देंगे।इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार के सभी मंत्रियों को सप्ताह में एक दिन कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओ एवं जनता से रूबरू होने निर्देश दिये है।जिसके बाद से सभी मंत्री बारी बारी उपस्थित होकर कार्यकर्ताओ से आमजनो से मुलाकात कर रहे है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्ववर्ती रमन सरकार तो राजशाही ठाट बाट में रहती थी 15 साल तक तो दरबार लगाकर जनता को ठगने का काम करती रही है, जनता की समस्याओं का निराकरण करने के बजाये आडम्बर विज्ञापन बाजी में ज्यादा विश्वास किया है। उस दौरान ग्राम सूरज नगर सुराज सहित अनेक आयोजन कर जनता से आवेदन तो लिये जाते रहे लेकिन जनता के आवेदन का निराकरण नही होता था बल्कि जन आवेदन को डस्टबिन में डाल दिया जाता रहा है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आडम्बरों से परे सादगीपूर्ण प्रभावी स्वस्फूर्त अपनेपन का आयोजन कर रहे है
सरकार के मुखिया से सीधा संवाद कर किसान युवा मजदूर महिलाये अपनी समस्यों को रखेंगे।मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल लोगो की समस्याओं पर चर्चा और सीधा समाधान कर सरकार की नीतियों और दशा दिशा पर खुली चर्चा करेंगे।इससे जनता के धन का अपव्यय नही होगा।