मंत्री ताम्रध्वज साहू ने श्री राम नवमी की दी शुभकामनाएं ।
श्री रामजी का जीवन चरित्र विविध वर्णी है, जिसको समझने पर मानस-पटल के अनेक आयाम खुलते चले जाते हैं- श्री साहू
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को श्री राम नवमी के पावन अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों के लिए उन्नति, सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। अपने बधाई संदेश में श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ वासियों के रोम-रोम में सियावर रामचंद्र बसे हैं। यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है और उन्होंने अपने वनवास का अधिकांश समय यहां बिताया। वनवास काल के दौरान श्रीराम छत्तीसगढ़ में जिस मार्ग से गुजरे थे, उसे राज्य सरकार ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ‘ के रूप में तेजी से विकसित कर रही है।
श्री साहू ने आगे कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम का सम्पूर्ण जीवन एवं आचरण वैदिक धर्म, नीति सम्मत एवं प्रतिज्ञा पालन की मर्यादाओं के अनुरूप रहा। उनके जीवन चरित्र से हम सबको आदर्शों का पालन और लोगों की नि:स्वार्थ सहायता करने की प्रेरणा मिलती है। सियावर रामचंद्र जी से एक ही प्रार्थना है कि वे प्रदेशवासियों पर अपनी कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें और सबका कल्याण हो।