छत्तीसगढ जागृति महिला मछुआ समिति पिहरिद द्वारा मालखरौदा जनपद पंचायत के सामने किया जा रहा है भूख हड़ताल।
मालखरौद — छत्तीसगढ़ जागृति महिला मछुआ समिति मर्यादित पिहरीद,जनपद पंचायत मालखारौदा छत्तीसगढ़ के द्वारा मालखारौदा में जनपद पंचायत के सामने अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल के लिए बैठी।।
महिला समूह का अरोप है कि पिहरीद के कुछ दबंगों के द्वारा समूह के पट्टेे वाले तालाब जिसमें समूह द्वारा मछली पालन किया गया था उसको जबरन मछली पकड़ कर बेच दिया गया है इसके संबध में महिला मछवा समूह द्वारा मालखारोदा थाना में 19/5/19 को शिकायत दर्ज कराया गया था जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है इसी के विषय में महिला समूह के द्वारा भूख हड़ताल किया जा रहा है अब देखना यह है कि इस पर क्या कार्यवाही होता है।