सरकार की कर्जमाफी योजना से श्याम लाल हुए चिन्ता मुक्त मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
रायपुर — परिवार के पालन-पोषण के लिए एक मात्र व्यवसाय खेती पर निर्भर किसान श्याम लाल छत्तीसगढ़ सरकार की कर्जमाफी योजना से लाभान्वित होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार जताया है। योजना के तहत श्री श्यामलाल का 40 हजार रूपए का कृषि कर्ज माफ हुआ है।
श्याम लाल ने बताया कि खेती-किसानी ही उनके परिवार की जीविका का मुख्य आधार है। खेती करने के लिए उन्हें प्रतिवर्ष कर्ज लेना पड़ता है और उस कर्ज को पटाना पड़ता है।
किसान श्याम लाल ने बताया कि कर्ज पटाने की चिंता उसके मन में हमेशा ही बनी रहती थी, कि वे फसल को बेचेंगे तथा प्राप्त राशि का एक भाग कर्ज के रूप में पटाना पड़ेगा। किसान श्री श्याम लाल ने बताया कि श्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा कर्ज माफ करने से उसकी चिंता दूर हो गयी है। उनके मन में मानसिक खुशी साथ ही पूरे परिवार में खुशहाली ला दी है। जो पैसा कर्ज पटाने में खर्च होता, उसे अपने परिवार के बच्चों की पढ़ाई साथ ही घर के सभी आवश्यक कार्यों में खर्च करेंगे और शेष राशि को भविष्य हेतु संचित कर आकस्मिक विपदा से निपटने हेतु सुरक्षित रखेंगे।