पूर्व मंत्री राजेश मूणत मसखरे हो गये है या फिर किसी गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं? – धनंजय सिंह

0

 

वायरल वीडियो देख कर लग रहा है कि राजेश मूणत मसखरे हो गये है

राजेश मूणत कभी पुलिस को गाली देते हैं कभी गिड़गिड़ाते हैं कही उन्हें दिमागी बीमारी तो नही?

रायपुर/20 अप्रैल 2023। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पूर्व मंत्री भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत के वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत मसखरे हो गये है या फिर किसी गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं? इस वीडियो के पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे, गाली गलौज कर रहे थे, अजीब सी हरकत कर रहे थे, उसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मूणत कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ अभद्र टिपण्णी कर रहे थे। सत्ता जाने के बाद राजेश मूणत मानसिक दिवालियापन के दौर से गुजर रहे हैं ओछी राजनीति कर रहे हैं और मीडिया में बने रहने के लिए इस प्रकार से हरकत कर जनता का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है और उपहास का कारण बन रहे है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राजेश मूणत ही नहीं पूर्व रमन सरकार के 15 साल के शासनकाल के दौरान सत्ता की मलाई खाने वाले रमन सिंह के मठाधीश मंत्रियों और नेताओं की यही हालत है। वो सब सुध बुध खो चुके हैं रमन सिंह भी नगर निगम चुनाव के दौरान मंच से अधिकारी कर्मचारियों को धमका रहे थे। भानूप्रतापपुर उपचुनाव के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए अभ्रद शब्दों का प्रयोग कर छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र का अपमान किये थे। बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर भी कई बार सार्वजनिक तौर पर अभद्रता कर चुके हैं। सत्ता जाने के बाद भाजपा नेताओं की मानसिक दशा ठीक नजर नहीं आ रही है। प्रदेश में जनसमर्थन खो चुकी भाजपा अब मुद्दों के दिवालियापन के दौर से गुजर रही है इसीलिए गाली गलौज कर अभद्रता कर मीडिया में बने रहना चाहती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed