छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के नाकारापन के कारण आज भी 40 हजार घर विद्युत पहुँचवींन नेताम ने राज्य सभा में उठाया विषय ।

0

 


रायपुर // छत्तीसगढ़ में अभी भी 40 हज़ार घरों में विद्युत नही पहुच पाई है ऐसे गंभीर विषय पर प्रश्न उठाते हुए राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने विभागीय मंत्री से पूछा कि छत्तीसगढ़ में 40 हज़ार घर आज भी विधुतीकृत नही हो पाए है , जिसके जवाब में केंद्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री आर सिंह ने जवाब दिया ही कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने दिनांक 14०06०19 को सूचित किया है कि राज्य में 40394 घर गैर विद्युतीकृत है । ये सभी घर बस्तर क्षेत्र के नक्सली प्रभावित ज़िले बीजापुर, कोंडागांव, सुकमा ओर नारायणपुर में है ।
जिस पर नेताम ने इन गैर विद्युतीकृत घरों के विद्युतीकरण किये जाने कोई समय सीमा तय की जिस पर मंत्री ने जवाब है कि चुकी यह क्षेत्र नक्सली प्रभावित है इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने शेष गैर विद्युतीकृत घरों के विद्युतीकरण के लिए कोई समय सीमा के लिए प्रतिबद्धता नही की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *