नक्सल डीआईजी ने आठ लाख इनामी खुंखार नक्सली लीडर पकड़ने का किया खुलासा …कहा – आगे भी नक्सल ऑपरेशन जारी रहेगा
रायपुर — छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में मैनपुर-नुआपाड़ा में संयक्त डिवीजन पर कारवाई में पुलिस को मिली सफलता के बाद नक्सल डीआईजी पी. सुंदरराज ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि नक्सल विरोधी अभियान चलाकर 8 लाख के इनामी एक खूंखार नक्सली लीडर मुइवा उर्फ गगन्ना को गिराफ्तार किया है और इससे पहले 8 लाख की इनामी नक्सली सीमा को एनकाउंटर में मार गिराया था । डीआईजी ने आगे बताया कि नक्सलियों के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा । बता दे कि नक्सलियों द्वारा लगातार घटनाओ को अंजाम देने के बाद आज दंतेवाड़ा से 600 पुलिस जवान जंगलो में ऑपरेशन मानसून के तहत रवाना हुए है l इस ऑपरेशन में जवानो को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है ।