विधायकों द्वारा इस्तीफा भेजने के बाद कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर आरोप, कही यह बड़ी बात
बेंगलुरू — कर्नाटक में कांग्रेस के दो विधायकों के विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजने के बीच कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा उसके विधायकों को धमकाकर और ब्लैकमेल कर गठबंधन सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा कि गठबंधन सरकार टिकाऊ है और उसके पास बहुमत है।
राव ने कहा कि कुछ लोग ऐसे दबाव का सामना नहीं कर पाए लेकिन इससे सरकार पर असर नहीं पड़ेगा। हमारे पास बहुमत है। जरूरत पड़ने पर हम हर तरह के कदम उठाने में भी सक्षम हैं। हमने अभी इसे नहीं आजमाया है। विजयनगर के कांग्रेस विधायक आनंद सिंह द्वारा विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार को अपना इस्तीफा भेजने के कुछ घंटे बाद बागी विधायक रमेश जरकिहोली ने भी अपना इस्तीफा भेजा।