नगर निगम के सामान्य सभा मे भाजपा पार्षद का हंगामा … बैठक के बीच मे फेंके गए नाले के कचरे
रायपुर — नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू गया। शुरुआत में सामान्य सभा में ऑक्सीजोन से लेकर वार्डों में पानी की समस्या को लेकर हो रही थी। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा पार्षदों ने बरसात के पहले नालो की सफाई नहीं होने को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति ने सदन के भीतर नाले का मालवा और कचरा फेंका। जिसके बाद दोनों ही पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। राजधानी में नालों की सफाई नहीं होने पर भाजपा पार्षदों ने विरोध जताने के लिए सदन में नाले का कीचड़ फेंका। जिसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर सदन को साफ़ किया। इस दौरान सामान्य सभा को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया है।
नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक के दौरान नगर निगम के परसीमन को लेकर चर्चा के दौरान हंगामा होने के अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन सामान्य सभा शुरू होते भाजपा पार्षदों ने बरसात के दौरान जल भराव नाले नालियों की सफाई के मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया। लेकिन दोबारा सामान्य सभा की बैठक बहाल होते ही साफ सफाई के मुद्दे के साथ ही परिसीमन के मुद्दे पर दोबारा हंगामा हो सकता है। जिसमे कुछ दिनों पहले ही ब्राम्हण पारा के युवक परिसीमन के विरोध प्रदर्शन पर रोड में उतर आयें थे। सामान्य सभा दोबारा शुरू होते ही परिसीमन के मामले पर चर्चा की जाएगी जिस दौरान एक बार फिर हंगामा था। वार्ड परिसीमन के विरोध में पहले ही भाजपा और कांग्रेस के कई पार्षदों ने आपत्ति दर्ज कराई हैद्य वहीं इस मामले में जमकर विरोध हो सकता हैद्य विदित हो कि पुराने वादों को विलोपित कर देने के साथ ही वार्ड के नाम भी परिवर्तित करने के अलावा वार्डों की आबादी को भी अन्य वार्ड में समाहित कर देने से लोग काफी आक्रोशित है। अब इस सामान्य सभा में आज भाजपा और कांग्रेस का उग्र रूप देखने को मिल सकता है।