पत्रकारों की सुविधा, सुरक्षा व सामाजिक विकास और आर्थिक विकास के हितों की रक्षा के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए धरना-प्रदर्शन किया
नई दिल्ली — राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संघ के तत्वावधान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए और पत्रकारों की सुविधा, सुरक्षा व सामाजिक विकास और आर्थिक विकास के हितों की रक्षा के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए धरना-प्रदर्शन किया विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकार साथियों ने पुरजोर एक होकर सुरक्षा कानून को लेकर एक राय रखते हुए कहा कि आज जिस तरह सरकारी अधिकारियों, पुलिस पत्रकारों को प्रताड़ित किया जाता है।
सबूत होने के बावजूद सरकारी अधिकारियों, पुलिस पर कार्यवाही नहीं होती सरकार का इस और ध्यान नहीं है देश का चोथा स्तम्भ कहे जाने वालो पर अत्याचार देश में बढ़ते जा रहे हैं सरकार पत्रकारों के हितों की रक्षा के कुछ नहीं कर रही है पत्रकार देश वा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए प्रयास करते हैं देश की सरकारों नकारात्मक रुख के चलते असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न है।
सरकारी अधिकारी व पुलिस पत्रकारों के साथ उत्पीड़न कर रहे हैं उनकी जान माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं हैं इसी को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए सरकार व महा महिम राष्ट्रीयपति महोदय को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया इस मोंके पर राष्ट्रीय संयोजक मुजीब बच्छरायूनी, प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान बघेल, जाकिर भारती, सिकंदर सुल्तान रिहाना खान, चौधरी कुंदन, गुलाम गुलफाम पटेल, विलियम जेकब, मनीष तिवारी, हाजी इरशाद, मोहम्मद शामसुदिन, विनय माथुर, रहीस सर, अन्वर खान, आकाश सोनी, सी पी सिंह, आशीष शर्मा, मुबारक अली, हरेन्द्र चौधरी, पुष्पेन्दर, रूबी तोमर, मनीष कुमार, सद्दाम खान, एएस जैड. मलिक, संगीता सिंह प्रिया ठाकुर, छवि राणा, नीतेश माहेश्वरी, पंकज चौधरी, उपेंद्र राजपूत, आदि के संख्या में पत्रकार मौजूद थे।